विस्वास नहीं होता सोनसाय बैगा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

मंडला। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले राष्ट्रीय मानव बैगा जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सोनसाय बैगा जो राष्ट्र ही नही अंतर्रास्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले जो अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं या यह बोले कि इन्होंने ही अपनी संस्कृति को सहेज के रखें है जो अपने पूरे जीवन काल मे कभी भी अंग्रेजी दवाई का सहारा नही लिया ओर न कभी अपने जीवन मे इंजेक्सन तक नही लगवाया सोनसाय बैगा जो खुद जड़ी बूटियों के बड़े जानकार है साथ ही बैगा आदिम जनजाति समाज, विकास एवं कल्याण संघ के संस्कृति प्रकोष्ट के संरक्षक भी हैं l आश्चर्य होता है कि वो कोरोनो से बचाव हेतु कोविड 19 की वेक्सीन लगवा लिए ओर समाज के लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मुझे नही लगता कि इनसे ज़्यादा बड़ी कोई सख्सियस्त होगी या सोनसाय बैगा से बड़ा प्रचारक होगा जो कोविड 19 के टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें। सोनसाय बैगा ने बताया कि कितनी भी गंभीर बीमारी क्यों न हो हम कभी भी अंग्रेजी दवाई नहीं लेते और न कभी किसी प्रकार का इंजेक्सन लगवातेl आज पहली बार कोविड-19 की वैक्सीन लगवाया हूँ और समाज के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित भी कर रहा हूंँ।



