महीनों से लंबित किसानों की समस्या का होगा समाधान

मण्डला। विकासखंड घुघरी मुख्यालय के किसानों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का बुधवार को समाधान हो गया। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के अथक प्रयासों से घुघरी विकासखंड मुख्यालय के किसानों के खेतों में अब बारिश का पानी नहीं रुकेगा। ज्ञातव्य है कि घुघरी दानीटोला सड़क निर्माण होने के बाद किसानों के सामने एक विकट समस्या खड़ी हो गई थी, सड़क निर्माण में कोई पुलिया नहीं बनने के कारण किसानों के खेतों के पानी की निकासी नहीं हो पाती थी जिससे किसानों की फसलों को बहुत अधिक नुकसान होता था, इसके लिए स्थानीय कृषक लंबे समय से सड़क में पाइप डालकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग कर रहे थे। इस हेतु विधायक श्री पट्टा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात भी की लेकिन सड़क निर्माण के एस्टीमेट में इसका प्रावधान नहीं होने के कारण यह कार्य नहीं किया जा सक रहा था। इस वर्ष भी वर्षाकाल में किसानों को होने वाले बहुत अधिक नुकसान की संभावना को देखते हुए विधायक ने संबंधित सड़क ठेकेदार से पाइप डालकर पानी निकासी की व्यवस्था करने हेतु कहा और साथ मे चेतावनी भी दी कि यदि यह कार्य नहीं किया गया तो वे सड़क पर ही आंदोलन में बैठ जाएंगे। स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों से बात कर इस कार्य के लिए अपनी सहमति दी और बुधवार को सड़क में दो जगह पाइप डलवाने के लिए सामग्री गिरवा दी गई और विधायक श्री पट्टा को जानकारी भी दी गई। इसके बाद स्थानीय किसानों के साथ विधायक उक्त स्थल पहुंचे और किसानों की मांग अनुसार पानी निकासी के स्थान चिन्हित कर ठेकेदार को बताया गया। ठेकेदार ने बताया कि गुरुवार से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर इसे पूर्ण भी कर लिया जाएगा। इस दौरान विधायक श्री पट्टा के साथ कृषक रामकुमार सिहारे, कमलेश साहू, छोटू ठाकुर, मूलचंद्र अग्रवाल, सुनील महाजन व अन्य उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके प्रति अपना आभार ज्ञापित किया।



