कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला,जांच में जुटी पुलिस

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक का शव पुलिस लाइन में फांसी पर लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी रवि प्रकाश सहित कोतवाली थाना प्रभारी सीके सिरामे घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी मृत आरक्षक 344 अमन तिवारी पिता एसपी तिवारी निवासी वार्ड नम्बर 4 साई कृपा के सामने जिला मंडला के परिजनों को दी गई।आरक्षक मृतक अमन तिवारी की पुलिस बल में भर्ती वर्ष 2013 में होना बताया गया और वर्तमान में एसपी कार्यालय के सामने स्थित सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ थे, फिलहाल आरक्षक के फांसी लगाने के कारणों का पता नही लग पाया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रात में डयूटी करने के बाद आरक्षक रात लगभग 12 बजे पुलिस लाइन स्थित अपने क्वार्टर चले गए थे, ओर बुधवार सुबह उसका शव मृतक के मकान में फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई तथा परिजनों की मौजूदगी में फांसी के फंदे से मृतक पुलिसकर्मी को उतारा गया और पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां बाद मृतक पुलिसकर्मी का शव परिजनों को सौंप दिया गया।



