महज तीन दिनों में पकड़ा गया बुलेट चोर का आरोपी, दिन-दहाड़े बीच बाजार से हुई थी चोरी

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।कोतवाली थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय के बीच बाजार में बिलैया चश्मे वाले की दुकान के पास सड़क किनारे खड़ी एक लाल कलर की बुलेट बाइक क्रमांक एमपी 20 एएनजी 4097 चोरी होना का मामला पिछले दिनों एक जून को सामने आया था,जिसका खुलासा पुलिस ने महज 3 दिनों में कल बुधवार को कर दिया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी की गई थी, सुराग के आधार पर मंडला जिले के भुआ बिछिया पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और सड़क चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर आरोपी युवक अमित नामदेव 19 वर्ष से पूछताछ किया गया। युवक से वाहन संबंधी दस्तावेज दिखाए जाने की बाद पर युवक गोलमोल जवाब देने लगा, हरकतों को देख पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जिसके बाद सच सामने आ गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक व चोरी की गई बुलेट बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली थाना लेकर आई जहां प्रेस नोट जारी कर मामले का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना डिंडोरी के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी, अतुल हरदा, सत्येंद्र डेहरिया, सुनील गुर्जर की टीम ने सफलता पूर्वक महज तीन दिनों में कार्रवाई को अंजाम दिया है।



