ग्रामीण युवा हर्ष ठाकुर ने लगवाया कोविड का टीका, वैक्सीनेशन कराने की अपील
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है, वैक्सीनेशन कराने युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। जिले के ग्रामीण अंचलों में भी लोग कोरोना वायरस का टीका लगवाने युवा,युवती सहित बुजुर्ग भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवा रहे हैं। इसी क्रम में डिंडोरी जनपद के महावीर टोला निवासी में ग्रामीण युवा हर्ष ठाकुर ने जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगाया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने की अपील की गई है। वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाने के बाद श्री ठाकुर ने वैक्सीनेशन कार्य को पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी बताते हुए सभी जिले वासियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने की अपील की गई है। बताया गया कि पिछले कुछ महीनों में ग्रामीण अंचलों में लोगों के बीच कोविड टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता का अभाव बना हुआ था,वैक्सीनेशन कराने से लोग दूरी बना रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे टीकाकरण कराने को लेकर ग्रामीण अंचलों के लोगों में जागरूकता आई है, गांवों के लोग भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए आंगे आ रहे हैं। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन को लेकर जिले के युवाओं सहित युवतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है,जहां सेल्फी प्वाइंटों में खड़े होकर युवा फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं, ताकि लोगों में जन जागरूकता लाई जा सके।