व्यवहार न्यायालय शहपुरा में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

जिले के शहपुरा के व्यवहार न्यायालय में कल शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया,यहां पर दोनों पक्षों की आपसी सहमतियों के बाद कई मामलों का निपटारा किया गया। बताया गया कि व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश वर्ग 1 डाॅक्टर सीताशरण यादव सहित खंडपीठ सदस्य अधिवक्ता सीता अग्रवाल, अधिवक्ता हरिश्चंद्र झरिया उपस्थित रहे। व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 संजू तिवारी सहित खंडपीठ सदस्यों के अधिवक्ता निर्मल साहू, अधिवक्ता सरोज रजक ने पति-पत्नी विवाद, बैंक मामले, राजस्व मामले, भरण पोषण संबंधी मामलों सहित अन्य मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति होने के बाद कई मामलों पर सुलह कराते हुए निपटारा करवाया गया। मामलों के निराकरण के बाद न्यायाधीशों ने पक्षकारों को पौधे भेंटकर हंसी-खुशी जीवन जीने का संदेश दिया। नेशनल लोक अदालत में बैंक के अधिकारी, नगर परिषद के कर्मचारियों,अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष, अधिवक्ता दयाराम साहू, अधिवक्ता सचिव अनिल बर्मन, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रमोद पटेल, अधिवक्ता आरके पाठक, अनिल रजक,कमल साहू,राकेश अग्रवाल,ललित श्रीवास्तव,भजन चक्रवर्ती,एनएल गुप्ता, सत्यम पाठक, राजेन्द्र सोनी, दीपचंद साहू, सीता अग्रवाल,अमित गुप्ता, राजेश्वर पडवा , विनोद बर्मन,अनिल रजक, विधि सेवा समिति शहपुरा के लिपिक महेंद्र कुड़ापे व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।



