जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत की गई राशन वितरण में मनमानी के आरोप

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिले भर में कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में माह मई-जून के महीनों में भेजे गए अतिरिक्त राशन वितरण के दौरान जिम्मेदारों पर मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं। बताया गया कि शासन प्रशासन द्वारा दैनिक महिनों के अतिरिक्त कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई जून के महिनों में अतिरिक्त राशन भेजा गया था,जहां जिले के कथित उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण करने के दौरान मनमानी की गई। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो जिम्मेदारों द्वारा हितग्राहियों को कम मात्रा में राशन देकर फिंगर मशीन से पूरी राशन मनमानी तरीके से निकाली गई, जबकि कई राशन कार्ड धारियों को कम मात्रा में ही खाद्यान्न का वितरण कर खानापूर्ति कर दिया गया, ग्रामीण अंचलों के अधिकतर गांवों में जन जागरूकता के अभाव में पात्र गरीब परिवारों को पता ही नहीं चल पाता कि उनके नाम से कितना राशन आ रहा है। आरोप है कि कई उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के दौरान मशीन से निकलने वाली पर्ची को हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा,जिससे आवंटन की सही जानकारी पात्र हितग्राहियों को नहीं हो पाती। गौरतलब है कि जिले भर में कोविड-19 के दौरान की गई निशुल्क राशन वितरण में मनमानी की गई, कथित उचित मूल्य की दुकानों से कम मात्रा में हितग्राहियों को राशन देकर मशीन से पूरी राशन खाली कर दिया गया, जबकि अधिकतर ग्रामीणों को जानकारी भी नहीं है, जैसे शासन प्रशासन स्तर पर शिकायतें नहीं आ रही।



