एक आरोपी से चार मोटरसाइकिल बरामद, पूछताछ के बाद न्यायालय में किया पेश

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी के पास से चार मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है, आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शहपुरा पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। बताया गया कि क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचनाएं मिल गई थी, मोटरसाइकि चोर गिरोह की तलाश शाहपुरा पुलिस लंबे समय से कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों 4 जुलाई को थाना शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत बिछिया चौकी में रात्रि के समय बाइक चोरी होने की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा पुलिस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए,चोरी की चार मोटरसाइकिल जप्त करते कर आरोपी को आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शहपुरा क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों के बाद शाहपुरा पुलिस भी आरोपियों को पकड़ने मैं तत्परता दिखाई और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल जप्त कर कल मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया है।



