खास खबरमध्य प्रदेशशहडोल दर्पण
कृषि विभाग में पदस्थ बाबू दुबे के घर में लोकायुक्त की दबिश

पचास लाख रु का सोने का ईंट मिलने से संभाग में हड़कंप मच गया जब एक अदना सा नौकरशाह के पास इतनी संपत्ति है, तो इस विभाग के आकाओं की काली कमाई पर कार्रवाई होना लाजमी है
शहडोल। लोकायुक्त ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अफसर के उमरिया और शहडोल के ठिकानो पर छापेमारी की गई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अफसर एम. के. दुबे एग्रीकल्चर कृषि विभाग उमरिया मे पदस्थ है और इनकी आय से सम्पत्ति कई गुना होने की शिकायत पर कार्यवाही की गई है शहडोल पटेल नगर स्थित निवास में लोकायुक्त रीवा ने छापेमार कार्यवाही की है लोकायुक्त की टीम SBI बैंक, पोस्ट ऑफिस समेत एलआईसी कार्यालय से दस्तावेज एकत्रित किया है साथ ही परिजनो से भी पूछता की गई।
शहडोल और उमरिया मे लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर एम. के. दुबे के घर में छापामार कार्यवाही चल रही है। कृषि विभाग के भूमि संरक्षक सर्वे अधिकारी के मामूली नौकरशाह के घर लक्ष्मी की बारिश आखिर कहा से हो रही है जिसकी भनक लोकायुक्त टीम को लगी।
जानकारी के मुताबिक एम. के. दुबे के घर में लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा शिकायत मिलने के बाद छापामार कार्यवाही करते हुए 50 लाख रुपय की सोने की ईट बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि कई शिकायतों के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले पर लोकायुक्त टीम द्वारा छापा मारकर कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि कृषि विभाग में कई प्रकार के भ्रष्टाचार करते हुए करोडो रूपए का घोटाला दुबे द्वारा किया गया है। काले धन की कमाई को सोने के ईट में बदल कर रखा गया था।



