मध्य-प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव 17 जुलाई को डिंडौरी आयेगें

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। आगमी 17 जुलाई को मध्य प्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री डाक्टर मोहन यादव के डिंडोरी आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया गया कि जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने शिलान्यास और भूमिपूजन की तैयारियां को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्याें के शिलान्यास और भूमिपूजन के लिए सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्माण कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक और समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सड़क आवागमन को बेतहर बनाने के लिए जर्जर सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश भी जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए हैं।इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ भी कार्याें की समीक्षा की गई।



