स्थानांतरीत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम सदस्यता सूची से अलग करने की मांग

जबलपुर दर्पण।गत दिवस 30 अक्टूबर को जी सी एफ कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की सदस्यता सूची का प्रकाशन कर शेयर धारकों से आपत्ति या मांगी गई थी । आज 7 नवंबर को आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम दिन था जी सी एफ मजदूर संघ हथोड़ा, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ नॉन गजेटेड ऑफिसर, श्रमिक सेवा संघ ने अपनी आपत्ति में प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आपत्ति दर्ज कराई आपत्ति दर्ज कराने के लिए समुचित समय नहीं दिया जाना, स्थानांतरीत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम सदस्यता सूची से अलग करने की मांग भी रखी, साथ ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सैकड़ों कर्मचारियों का उनके अनुभाग से अन्य अनुभाग में नाम होने की शिकायत की रखी। आपतियो में कुछ अनुभाग के सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा स्वयं आवेदन देकर सदस्यता सूची का निरीक्षण नहीं कराने का आरोप भी लगाया गया। क्षेत्रवार सदस्यता सूची प्रकाशन में धंधलिया पाई गई है जिसमें कुछ अनुभाग में सदस्यता सूची नहीं पहुंचाने का आरोप भी है। जनमानस के अनुसार सदस्यता सूची वोटर लिस्ट सदस्यों को दिखाए बिना ही सोसाइटी चुनाव कराये जा रहे हैं । यूनियन तथा एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है तथा सभी यूनियन एसोसिएशन से चर्चा करके क्षेत्रवार् सदस्यता सूची प्रकाशित किए जाने की मांग की रखी है वर्तमान समय प्रकाशित सदस्यता सूची सदस्यता सूची सिर्फ एक यूनियन को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। अतः सदस्यता सूची में व्यापक सुधार की आवश्यकता है जिससे सभी शेयर धारकों को समान अवसर उपलब्ध हो सके, जिससे चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो आपत्ति दर्ज कराने में रोहित यादव, आशीष विश्वकर्मा, अमित चंदेल, शरद बोरकर अजय रजक, नरेश बाजपेई राजेश जंभुलकर, मुकेश कुमार, मुरारी लाल मीणा इत्यादि उपस्थित रहे।



