सावन माह का दूसरा सोमवार, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक

नंदकिशोर ठाकुर,डिंडोरी ब्यूरो। जिले में सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों सहित धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ देखी गई।कल दूसरा सोमवार को ऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ में सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा, दूर दराज से पहुंचे भक्तों के द्वारा शिवजी में जल अभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। बताया गया कि मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर समनापुर जनपद के कुकर्रामठ गांव में स्थित जिले के ऐतिहासिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार के पावन महिने पर मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा,जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों भक्तों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ की गई।गौरतलब है कि जिले के ऐतिहासिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंचते हैं तथा आसपास के दर्जनों गांव के लोगों के लिए ऐतिहासिक मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है,जहां पूरे साल स्थानीय ग्रामीण दर्शन के लिए पहुंच कर धर्म लाभ लेते हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा सैलानियों की जागरूकता के लिए मंदिर के इतिहास से जुड़ी जानकारियां सूचना पटल पर अंकित करवाई गई है, जिससे की मंदिर पहुंचे सैलानी सूचना पटल को पढ़कर मंदिर के इतिहास के बारे में सही जानकारियां सैलानियों को मिल सके। फिलहाल अभी तक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर मैं गाइड का काम करने वाला कोई कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे कि मंदिर के इतिहास के बारे में सही जानकारियां सैलानियों को नहीं मिल पा रही। कल दूसरे सोमवार को दिन भर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा, मंदिर पहुंचे भक्तों ने शिवजी में विधि विधान से पूजा पाठ के करते हुए शहद, शक्कर, दूध, घी, धतूरा, भांग चावल आदि चढ़ाकर मन्नते मांगी और शिव जी में जलाभिषेक किया। कल दूसरे सोमवार को विभिन्न धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों व शिव मंदिरों में विशेषकर लोगों की भीड़ देखी गई।कुकर्रामठ ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में सैलानियों ने पहुंच कर पूजा पाठ करते हुए सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।



