38 वर्षीय युवक पर किया मादा भालू ने हमला उपचार जारी

जैतहरी ग्राम अमाडा़ड के सरपंच मोहल्ला में निवासी एबन सिंह पिता रामलाल सिंह उम्र 40 वर्ष बीती रात लगभग 11 बजे अपने घर से निकलकर गौटियांन मोहल्ला जाते समय रास्ते में महुआ के पेड़ के नीचे बैठा भालू अचानक एबन सिंह के ऊपर हमला कर दिया जहां एबन सिंह ने चिल्लाने लगा और भालू से किसी तरह अपनी जान बचाई और इतने में आस पड़ोस में रहने वाले लोगो ने भालू को जंगल की ओर भगाया बताया जाता है की हमले से एबन सिंह के हाथ एवं सर को गंभीर चोट आई है व कंधे पर भी गंभीर चोट लगी है 108 एंबुलेंस को सूचना दिए जहां एबन सिंह को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जैतहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां जैतहरी के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।



