कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में मनमानी को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज।जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने 26 करोड़ 84 लाख की लागत से ग्राम रूसा, जनपद पंचायत करंजिया में निर्माण हो रहे कन्या शिक्षा परिसर भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आगे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार न होने पर उपयंत्री के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने को कहा। कलेक्टर झा बुधवार को कन्या शिक्षा परिसर रूसा के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर की छत में पानी का भराव होने के पर पानी निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिए।कार्यपालन यंत्री पीआईयू ने कहा कि छत की ग्रेडिंग कर पानी निकासी का प्रबंध कर लिया जाएगा,कलेक्टर कन्या शिक्षा परिसर के कमरों का भी निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान कमरों के कोनों को निर्धारित माप अनुसार मिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपयंत्री से कन्या शिक्षा परिसर के दीवारों के प्लास्टर कार्य की गुणवत्ता की भी जांच कराई। उपयंत्री ने प्लास्टर के कार्य को गुणवत्ताहीन बताया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीआईयू को कहा कि कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण कार्यां का नियमित रूप से निरीक्षण करें, जिससे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा हो सके। कलेक्टर शिक्षा परिसर तक पहुंच मार्ग को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए, जिससे आवागमन में कठिनाई न हो सके।
चकमी रैयत और दलदल कपोटी के विद्युत व्यवस्था में सुधार करें-कलेक्टर रत्नाकर झा ग्राम चकमी रैयत और वनग्राम दलदल कपोटी का निरीक्षण किया, उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि वनग्राम दलदल कपोटी में विगत दस दिन से बिजली बंद है, उन्होंने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी है। विद्युत विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का सुधार नहीं जा रहा है। जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी प्रकार से ग्राम चकमी रैयत में ट्रांसफार्मर विगत दस दिनों से खराब है, जिससे गांव की विद्युत व्यवस्था बंद पड़ी है। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर सुधार नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम चकमी रैयत और वनग्राम दलदल कपोटी की विद्युत व्यवस्था को सुधार किया जाए। विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को ग्राम चकमी रैयत एवं वनग्राम दलदल कपोटी की विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। जिससे ग्रामीणों को विद्युत सुविधा का लाभ मिल सके।