जनपद अध्यक्ष की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए आज राजेंद्र राम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सभी परंपरागत त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने के अंदेशा को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही सभी त्योहार मनाऐ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष भरांडे ने उपस्थित जनों से अपील की जिसने भी वैक्सीन नहीं लगवाया हो वो अवश्य रूप से वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगवा ले।
स्थानीय समस्याओं पर हुई विशेष चर्चा-उपस्थित जनो द्वारा नगर में हो रही समस्याओं को अवगत कराते हुये बताया की सड़क के किनारे लग रही सब्जी की दुकानें को निर्धारित स्थान सब्जी मंडी में लगाया जाय अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें कांजी हाउस या गौशाला में रखा जाए साथ ही ऑटो स्टैंड बनने के बाद भी वाहन निर्धारित स्थान पर खड़े नहीं किए जाते जिन पर कार्यवाही की जाए एवं सड़क के किनारे लग रहे चाट फ़ुल्की की दुकानों को चौपाटी में ही लगवाया जाय साथ ही जोहिला पुल में मुख्य मार्ग पर पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहां शीघ्र ही सफाई का कार्य कराया जाए बस स्टैंड पहुंच मार्ग जो गड्ढों में तब्दील हो चुका है उसकी मरम्मत शीघ्र ही कराई जाय राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त है एवं मुक्तिधाम भी जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे तत्काल ठीक कराया जाय जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव फूलचंद सिंह मरावी द्वारा बताया गया की 15 लाख रुपये का प्रस्ताव मनरेगा से भेजा गया है स्वीकृति मिलने के उपरांत तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित-हीरा सिंह श्याम जनपद अध्यक्ष टी आर नाग तहसीलदार आदित्य द्विवेदी नायब तहसीलदार डीके सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमसी गुप्ता उपयंत्री सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।