मड़ियारास में भी धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिलेभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया, बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर जिंदगी भर रक्षा करने का वचन लिया। बताया गया कि त्योहारों के मद्देनजर घरों में सुंदर पकवान पकवान बनाए गए थे।त्यौहार के मद्देनजर मार्गो पर वाहनों में ओवरलोडिंग भी की गई, लोग बड़ी संख्या में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आते जाते दिखाई दे रहे थे। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ियारास गांव में रक्षाबंधन के पर्व पर नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, नाटकीय कार्यक्रम को देखने आसपास गांव से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। गौरतलब है कि मड़ियारास गांव में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के एक दिन बाद कजलियां पर्व के अवसर पर हर साल नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, पिछले दिनों नाटकीय कार्यक्रम में पूतना वध के नाटकीय घटनाक्रमों का चित्रण किया गया, जहां कार्यक्रम देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि ग्रामीण महिलाओं सहित अन्य लोग जान जोखिम में डालकर घरों की छतों पर चढ़कर कार्यक्रम को देखते हुए नजर आ रहे थे, बावजूद जिम्मेदार लोगों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे।



