छतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश

विधायक के सालों ने जेसीबी से गरीब का ध्वस्त किया आशियाना

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर/लवकुशनगर। लवकुश नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उत्तरी मुड़ेरी निवासी राम मिलन शुक्ला पिता स्वामी दीन शुक्ला उम्र 54 वर्ष बीती रात्रि अपने मकान में रात 10:00 बजे परिवार के साथ खाना खा रहे थे, उसी वक्त बाहर से जेसीबी की आवाज पीड़ित को समझ आई, जैसे ही पीड़ित राममिलन ने देखा तो उनके मकान में जेसीबी से तोड़फोड़ की जा रही थी।
जेसीबी के पास में खड़े चंदला विधायक के साले विनय सिंह तोमर विकास तोमर एवं ससुर वीरेंद्र सिंह तोमर हाथों में क्रमश बंदूक फरसा और कट्टा लिए थे। पीड़ित ने जैसे ही मकान को गिराने के लिए मना किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी जिस वजह से सहमा हुआ पीड़ित सीधे अपने बगल के मकान के अंदर घुस गया। सुबह होते ही पीड़ित ने मकान ध्वस्त होने की उक्त प्रक्रिया का थाना लवकुश नगर में शिकायती आवेदन दिया जिसमें पूरी घटना का उल्लेख किया एवं यह भी बताया की विधायक के सगे संबंधियों के साथ लगभग 8-10 लोग लाठी-डंडों सहित भी थे उक्त मकान से गृहस्थी का सामान जैसे टीवी पंखा कूलर बेड कुर्सी इत्यादि लाखों रुपए का खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तुम जाओ दो-चार दिन बाद हम आएंगे। इस मामले को लेकर जब बात थाना प्रभारी संजय वेदिया से की गई तो उन्होंने बताया कि मैं बाहर हूं।
गौरतलब है मकान ध्वस्त होने जैसी गंभीर वारदात को लेकर भी देशभक्ति जनसेवा का पैगाम देने वाली पुलिस इस प्रकार से फरियादी के साथ व्यवहार कर रही है तो सुरक्षा कैसे संभव है।
पीड़ित ने बताया कि मुझे भी खतरा है और परिवार वालों को भी,साधन के अभाव और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय नहीं जा सका कल पहुंच कर माननीय से न्याय हेतु बात सुनाऊंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page