प्रतियोगिता में शामिल होकर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बच्चों के मनपंसद खेल के लिए चैलेंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया कि रानी विरांगना दुर्गावती स्टेडियम ग्राउण्ड में खेल का आयोजित किया गया, आयोजन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमित सिंह व एसडीएम आईएएस काजल जावला एसडीओपी प्रवीण विष्वकर्मा के द्वारा किया गया। आयोजन में 100, 200, 400 मीटर की दौड़, भाला फेंक, कबड्डी, खोखो आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में मेहंदवानी, शहपुरा के 300 स्कूली छात्र छात्राएं अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगा , उसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कर पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार के द्वारा सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है, जिसके लिए टैलेंट सर्च 2021 प्रथम चरण का आयोजन 28 अगस्त से 3 सितबंर तक किया जावेगा। मिली जानकारी अनुसार आयोजन में एथलेटिक्स, सूटिंग ,वाटर स्पोटर्स ,कराटे,बाक्सिंग जैसे तमाम खेलों को शामिल किया गया है, कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रशासन डिण्डौरी और खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया है।