अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश
*अवैध संचालित बस को आरटीओ ने किया जप्त*

अनूपपुर जिला मुख्यालय के भालूमाड़ा में वाहनों के विशेष चेकिंग अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.एस. चिकवा के नेतृत्व में भालूमाड़ा में छत्तीसगढ़ राज्य की बिना परमिट अवैध संचालित बस क्रमांक सीजी 10 एआर 5703 को जप्त कर भालूमाड़ा थाने में खड़ा कराया गया है। यात्री वाहन स्वामियों को नियमानुसार वाहन संचालन के संबंध में हिदायत दी गई है। चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों से मोटर यान अभियान के तक शासकीय समझौता शुल्क के रूप में 13 हजार रुपये की राशि वसूली की गई है।



