सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया

मंडला। 5 सितंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष मे उनके सम्मान में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है उसी क्रम में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालयय मंडला द्वारा अपने विद्यालय के समस्त आचार्यों के सम्मान मे समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य सम्मानीय श्रीमती संपतिया उइके के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि के रूप में जय दत्त झा की विशेष आतिथ्य व शिक्षक दिवस-विद्यालय के समस्त आचार्यों के सम्मान मे समारोह संस्था प्राचार्य कमलेश अग्रहरी अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती सम्पतिया ने अपनी शिक्षकीय जीवन का भी अनुभव बांटते हुए समस्त शिक्षकों को शिशु मंदिर के द्वारा पल्ल्विवीत पोषित संस्कारों का सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया एवं शिक्षक समाज का दर्पण होता है और यह दर्पण सिर्फ छात्र के लिये ही नही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की छवि बनाता है। उन्होंने सभी शिक्षक साथियों से निवेदन किया।
कि ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करें जिससे एक आदर्श भारत का निर्माण हो सके उन्होंने शिक्षक दिवस के रूप में यही अपने शिक्षक साथियों से संकल्प लिया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालय के विकास के लिये हर संभव सहयोग का अस्वासन दिया। इस अवसर पर जय दत्त झा ने कहा कि मैं गौरवान्वित हूं कि मै इसी विद्यालय का छात्र रहा हु आज अपने आचार्यो का सम्मान करने में सक्षम है मैंने भी यहां पर शिक्षा ग्रहण की है और मैं अपने गुरुजन आचार्यों के बताए हुए मार्ग पर चल रहा हूं और आप सभी शिक्षकों की ही देन है कि मैं आज यहां पर हूं।
इसी अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रचार्य कमलेश अग्रहरि ने में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी डॉक्टर अब्दुल कलाम जी आदर्श शिक्षक का वर्णन करते हुए सम्पतिया उइके जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप भी जिस तरह सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी देश के राष्ट्रपति पद पर शुसोभित होकर शिक्षक का सम्मान बढाया है ठीक उसी प्रकार आप भी भारत की सर्वोच्च सदन के सदस्य के रूप में मंडला ही नही सम्पूर्ण भारत के शिक्षको को गौरवान्वित कर रहे है। जैसा उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की है हम प्रयास करेंगे ऐसी पीढ़ी का निर्माण करें जिससे राष्ट्र और समाज में उनका विशेष योगदान है और भारत विश्व गुरु के रूप में आ सकते हैं।
इस अवसर पर समस्त आचार्य को उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील तिवारी द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य राम प्रकाश ठाकुर संस्था के वरिस्ठ आचार्य विनय मिश्रा द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दी इस अवसर पर कन्या भारती , किशोर भारती के पदाधिकारी एवं भैया बहनों ने हर्षोल्लास के साथ अपने गुरुजनों का सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया।



