राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक शक्ति पटेल का बिछिया विधायक ने किया अभिनंदन

मण्डला। जिले की बिछिया विधानसभा के ग्राम मांद निवासी शिक्षक शक्ति पटेल को शिक्षा क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरुस्कार प्राप्त करने के बाद सोमवार को शिक्षक शक्ति पटेल का उनके ग्राम मांद आगमन हुआ जहां उनके सम्मान में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व ग्राम के नागरिकों ने मुख्य मार्ग पहुंचकर उनकी अगवानी की और वाहन रैली बैंड बाजे के साथ उन्हें गांव ले जाया गया। ग्राम के स्कूल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें सभी ग्राम वासियों ने उनका अभिनंदन किया। बिछिया विधायक श्री पट्टा ने शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्पहारों से उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह हमारे बिछिया विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि शिक्षक शक्ति पटेल राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्माननित किये गए हैं। इतनी कम उम्र में शिक्षण क्षेत्र में ऐसा समर्पण और ऐसी मेहनत बिरले ही देखने को मिलती है। उनकी अथक मेहनत ने वह कर दिखाया जो सिर्फ सोचा जाता है। शैक्षणिक रूप से पिछड़े हमारे इस क्षेत्र को ऐसे ही होनहार शिक्षकों की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदलने का कार्य करेंगे। भाई शक्ति पटेल ने इतनी कम उम्र में यह सफलता हासिल करके क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी यह उपलब्धि अंजनियाँ क्षेत्र की भूमि के आशीर्वाद का परिणाम है। हमारे इस अंजनियाँ क्षेत्र से अब तक तीन शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरुस्कार मिला है यह इस पुण्य भूमि का ही कमाल है। शक्ति पटेल पूरे जिले के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं हम इनका सम्मान करके खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस दौरान सुमिन्द्र कुमार पटेल, सरपंच अशोक उइके, बाल्मीक पटेल, विनय पटेल, शिवचरण पटेल, बृजेश पटेल, कवींद्र पटेल, केशव पटेल, मधु शर्मा प्राचार्य, प्रतिमा पटेल, स्वाति पटेल, बलदाऊ झारिया, राकेश पटेल, राजेश पटेल, निकुंज पटेल, मुकेश पटेल, निगेश पटेल, डॉ योगेश पटेल, अनिल पटेल, शक्ति पटेल, सुधीर पटेल, संजय मरावी, विशाल पटेल, केशव पटेल, धर्मेंद्र पटेल सहित ग्राम के नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



