तालाब में उतराता मिला भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता बिंजन श्रीवास कटनी/रीठीदर्पण। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब स्कूल के समीप बने तालाब में एक भ्रूण का शव उतराता हुआ मिला। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रीठी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण के शव को तालाब से बाहर निकाल शव परिक्षण हेतु रीठी अस्पताल भेजा। रीठी पुलिस भ्रूण हत्या का तालाब में शव फैकने वाली दोषी मां की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि उमरिया गांव में स्कूल के समीप बने तालाब में सोमवार को सुबह एक अपरिपक्व शिशु भ्रूण उतराता मिला है। पुलिस के मुताबिक भ्रूण लगभग 3-4 माह के अपरिपक्व शिशु का है। जिसका पीएम कराया गया है। रीठी पुलिस ने मर्ग कायम कर भ्रूण को जन्म देकर उसे तालाब मे फैकने वाली मां की पाताशाजी तेज कर दी है।



