वन विभाग ने 14 युवकों को प्रशिक्षण के बाद भेजा हैदराबाद
मण्डला। वन विभाग के सहयोग से ग्रामीण बेरोजगार 14 युवकों को प्रशिक्षण हेत हैदराबाद रवाना किया गया। पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला वन मंडल अधिकारी कमल अरोरा के मार्गदर्शन में वन मंडल के परिक्षेत्र जगमण्डल एवं मोहगांव से कुल 14 बेरोजगार युवकों को जिनकी आयु 18 से 33 वर्ष के बीच है, लार्सन एंड टर्बाे कंपनी में 3 माह के प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल लतिका तिवारी उपाध्याय द्वारा सभी बच्चों को आवश्यक जानकारी दी गई और सकुशल तीन माह प्रशिक्षण प्राप्त करने पर रोजगार दिया जाएगा। परिक्षेत्र मोहगांव से 4 एवं परिक्षेत्र जगमण्डल से 10 युवक पौंडी, नरैनी, बिसनपुरा, चिखली, बीजेगाँव, दुधारी ग्राम आदि जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। ये सभी मंडला से हैदराबाद प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रवाना हुए। सभी युवकों के लिए यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। एल एण्ड टी कंपनी के सीएसआर फंड द्वारा युवकों के भोजन एवं रहने की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई है।
इन सभी को फॉमवार्क कारपेंटर, बार बेन्डर, मेसन, वेल्डर एवं अन्य ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात इनके रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। वन विभाग के सहयोग से जिला मंडला से यह प्रथम बैच आज हैदराबाद रवाना किया गया है। वनांचल के युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।