ग्राम पंचायत शाहपुर ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पंचायत भंग करने का प्रस्ताव पारित

जबलपुर दर्पण। डिडोंरीग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने पंचायत प्रधान रामबाई परस्ते एवं सचिव नारायण बर्मन सहायक सचिव अंकित शुक्ला पर वित्तीय अनियमितता व शासन की योजना का गरीब तबके के लोगों को लाभ न दिलाने एवं ग्राम के मुख्य तलाब जिसमें ग्राम की आधी आबादी निस्तार करती है। साँठगाँठ कर निजी हाथों में देने का आरोप लगाते हुए सर्व सम्मति से पंचायत भंग करने का प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों से जाँच की माँग किया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर के समीप तालाब पंचायत को लगभग 18 वर्ष पूर्व दानपत्र पर लिख दान कर दिया गया था जिसकी रजिस्ट्री कानून के मुताबिक रजिस्टार के यहाँ से हुई थी उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा उक्त तालाब में गहरीकरण , घाट निर्माण कार्य वृक्षारोपण सहित शासन के लाखों रुपये व्यय कर निर्माण कार्य कराये गये है साँठगाँठ कर सरपंच सचिव द्वारा न्यायालय में पर्याप्त साक्ष्य होने के बावजूद प्रस्तुत नहीं किये गए जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय द्वारा एक पक्षीय फैसला सुना दिया गया इसी प्रकार जब ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने पंचायत के आय व्यय की जानकारी एवं रोकड़ बही के साथ मूल दस्तावेज दिखाने सचिव से कहा गया तो तमाम शासकीय दस्तावेज घर में रखे होने की बात सचिव द्वारा कही गई जबकि सारे दस्तावेज पंचायत कार्यालय में रहने चाहिए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के द्वारा चाही गई कोई भी जानकारी ग्राम प्रधान सचिव के द्वारा ग्राम सभा में उपलब्ध नहीं कराई गई इनके द्वारा शासन की जनकल्याणकरी योजना का समुचित लाभ गरीब पात्र परिवारों को नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से पूरे मामले की जाँच कर कार्यवाही करते हुए पंचायत को भंग करने की माँग की है



