ग्राम डिड़वापानी में आयोजित कृषक प्रशिक्षण में दी गई उन्नत कृषि की जानकारी

अनूपपुर (विकास ताम्रकार) विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम पंचायत जमुड़ी के डिड़वापानी ग्राम में कृषि विभाग द्वारा स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना के तहत दो दिवसीय कृषक प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान खेतों के स्वास्थ्य के लिए मिट्टी का परीक्षण, गोबर खाद, जैविक खाद तथा दवाईयों के उपयोग किए जाने के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एल.एस. उद्दे, सर्वेयर श्री एस.के. विश्वकर्मा ने कृषि कार्यों व उन्नत खेती के संबंध में कृषकों को जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमुड़ी के सरपंच भद्दू सिंह, उप सरपंच सोहन सिंह, वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, किसान मित्र बरनू रौतेल उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषकों को उन्नत कृषि हेतु सरसों, मसूर, अलसी के बीज किट वितरित किए गए।



