आवासीय भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी, कार्रवाई की मांग

सीएचसी परिसर में डॉक्टर व स्टाफ के लिए कराया जा रहा है निर्माण
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शाहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर व नर्स सहित अन्य स्टाफ के लिए नवीन आवासीय भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। बताया गया कि लाखों रुपयों की लागत से बनने वाली भवन बनाने का जिम्मा जबलपुर के निर्माण कंपनी जेपी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार को दिया गया है। गौरतलब है कि भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा, शासन के मापदंडों के अनुसार कार्य न करवाकर ठेकेदार के द्वारा मनमानी कि जा रही है। मामले को लेकर शिकायत के बाद एसडीएम काजल जावला ने मौके पर जाकर देखा तो निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन तरीके से फाउंडेशन का कार्य करवाना पाया गया, इसी तरह ठेकेदार के द्वारा अस्पताल के सेपरेट बोर का उपयोग भवन निर्माण के लिए किया जा रहा है।
सेपरेट बोर का उपयोग करके, भवन का करवाया जा रहा निर्माण-जानकारी में बताया गया कि अस्पताल में लगी सेपरेट बोर के पानी से भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने ठेकेदार के प्रतिनिधि को मौके पर जाकर अवगत कराया। जहां ठेकेदार को सेपरेट मीटर लगाकर उसका भुगतान करने को कहा गया है। अब सवाल उठता है कि अस्पताल प्रबंधन ने ठेकेदार को बोरिंग का उपयोग करने बेगर प्रशासनिक अनुमति लिए ही ठेकेदार को अनुमति क्यों दे दी गई, जबकि बोर केवल अस्पताल के उपयोग के लिए ही है। आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन और ठेकेदार की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन भवन निर्माण कार्य बनाने को अंजाम दिया जा रहा है। मामले को लेकर एसडीएम काजल जावला से बात की गई तो उनका कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर कार्य की गुणवत्ता देखी है, जिसमें फाउंडेशन सहित अन्य कार्य सही नजर नही आए। वहीं ठेकेदार की दलील थी कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। लोगों ने जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।



