कोरोना संक्रमण से बचाव: जनजागरण अभियान में प्रतियोगिता की प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जबलपुर दर्पण। मास्क हर रोज़ कोरोना को वैक्सीन का डोज़” क़े संदेश क़े साथ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षालय जबलपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव: जनजागरण अभियान में आयोजित प्रतियोगिता की प्रदर्शनी आयोजित की गयी है| जिसमें कार्यक्रम क़े मुख्य अथिति शेर सिंह मीणा,विशिष्ठ अथिति डॉ विवेक मिश्रा एवं डॉ दीपेश मिश्र,कार्यक्रम क़े अध्यक्षता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर क़े कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र,डॉ.सुरेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ है|
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से डॉ अजय मिश्रा,डॉ मीनल दुबे,इंजीनियर महावीर त्रिपाठी क़े मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है| कोरोना से बचने का संदेश पोस्टर नारा लेखन क़े माध्यम से दिया गया|कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना क़े स्वयंसेवको में मोहम्मद हसनैन बेग,आशुतोष सिंह,शिवानी प्रजापति,कुमकुम मिश्रा,ज्ञानेंद्र मेहरा,विमलेन्द्र पटेल,हर्ष शुक्ला,कृष्णा मोरया,सुहानी सेन,हर्ष वर्धन शुक्ला, रिया द्विवेदी,निखिल कुमार गुप्ता,भारती मरकाम,पूनम कुशवाहा,दीक्षा विश्वकर्मा, ने सहभागिता की है।



