जीवंत दिखने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा करेली के लोंगों के लिए बनी चर्चा का विषय

जबलपुर दर्पण करेली।ग्राम बरहटा में दुर्गा मंडल द्वारा विराजमान अद्भुत व देखने में जीवंत दिखने वाली दुर्गा प्रतिमा को सोशल मीडिया कि तमाम प्लेटफार्म पर जिसने देखा वह दंग रह गया। करेली नगर के लोगों के मोबाइल पर बैठक में विराजमान दुर्गा प्रतिमा की जीवंत दिखने वाली और माता दुर्गा देवलोक से साक्षात इस प्रतिमा में आकर मुस्कुरा रही हो इस तरह की चर्चाएं हो रही हैं।नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर ग्राम बरहटा में विराजी मां दुर्गा प्रतिमा जिसने देखी देखते ही दंग रह गया। मूर्तिकार ने प्रसन्न मुद्रा में मां को पूरे मन से तैयार किया गया। बरहटा ग्राम की आर्दश दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा छिंदवाड़ा जिले के कस्बे सिगौंडी से उक्त दुर्गा प्रतिमा को लाया गया है। मूर्तिकार का नाम पवन पिता राजेन्द्र बताया गया है। मंडल पंडाल के सदस्यों ने बताया कि गुप्ता मोहल्ला में स्थापित मनोहारी प्रतिमा को देखने आसपास के क्षेत्रों के लोग पहुंच रहे है। और मुझे कई लोगों के फोन भी मूर्ति व मूर्तिकार के बारे में पूछने के लिए आ चुके हैं। । वहीं देवी प्रतिमा की मनोहारी अद्भुत व देखने में जीवंत दिखने वाली फोटो सोशल मीडिया पर इतनी जमकर वायरल हो रही है कि जो भी इसको देख रहा है देखते ही वाट्सएप, स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भेजने से नहीं चूक रहा है।



