शराब पीने पैसा न मिलने पर कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर किया जानलेवा हमला ,आरोपी फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। आईरिस मैथ्यूस उम्र 49 वर्ष निवासी सीएमएम चर्च कम्पाउण्ड क्राईसचर्च स्कूल ने बेलबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महिला बाल विकास में सुपर वाईजर के पद पर पदस्थ है उसकी बहन आईबी विश्वास उम्र 68 वर्ष निवासी सीएमएम कम्पाउण्ड में रहती है। जिनकी 2 बेटियां एवं 1 बेटा है। उसकी बहन के पति का स्वर्गवास 15 वर्ष पूर्व हो चुका है।
बेटा हेमिंग्टन विश्वास उर्फ सॉंटू नशा करने का आदि है जो आये दिन उसकी बहन के साथ कमरे में बंद करके मारपीट करता था इसी कारण उनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी है जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर हो गयी है वह एवं मोहल्ले के लोग सोडू को समझाते हैं तो गाली गलौज करता है। दोपहर 2 बजे वह घर के दरवाजे पर खड़ी थी तभी भतीजा हैंमिग्टन विश्वास उर्फ सोटू आया और अपनी मां आईवी विश्वास से शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा. बहन ने पैसे देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगा. उसने मना किया तो उसके साथ भी गाली गलोज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। मारपीट से उसकी बहन आईवी विश्वास को दोनो हाथ, पीठ, कंधे चेहरे में चोट आई है। रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 323, 506, 342 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी हैं।



