सांसद के सामने प्रधानमंत्री सड़क पुल निर्माण की रखी मांग

शाहपुर । जिले के विकास खंड अमरपुर, समनापुर के ग्रामीणों के द्वारा सांसद महोदय माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने प्रधानमंत्री सड़क एवं बुड़नेर नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी गई ,ताकि लोगों को मंडला जिले के विकासखंड मई तक पहुंचने में ज्यादा दूरी का सामना ना करना पड़े ,एवं समय की भी बचत हो सके !ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे संबंधी रिश्तेदार मबई में रहते हैं, जहां तक पहुंचने के लिए हमें लंबी दूरी तय करते हुए लगभग 80 किलोमीटर घेर कर मवई पहुंचना पड़ता है, लेकिन अगर मवई एवं अमरपुर के बीच पढ़ने वाली बुड़नेर नदी पर पुल का निर्माण कर दिया जाए, तो कुल दूरी आधी रह जाएगी तथा लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, एवं समय की भी बचत होगी, विकास खंड अमरपुर की ग्राम पंचायत जले गांव के पोषक ग्राम ढोल बीजा से होते हुए ,अभी अस्थाई तौर पर ग्रामीणों द्वारा नदी को बांधकर रास्ता तैयार किया गया है ,किंतु अगर यहीं से पुल का निर्माण कर दिया जाता है, तो लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी एवम समय की भी बचत होगी



