महिला संगठन ने किया शराब बिक्रय का विरोध

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के द्वारा जिस प्रकार से अपने ही सरकार का विरोध करते हुए, शराब बिक्री का विरोध किया जा रहा है, अभी कुछ दिनों पूर्व ही भाजपा कीपूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के द्वारा एक शराब दुकान में अपने समर्थकों के साथ पत्थरबाजी की गई थी। इसी घटना से प्रेरित होकर आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी के विकासखंड शहपुरा में महिला मुक्ति मोर्चा संगठन की जिला अध्यक्ष सुमन साहू के नेतृत्व में शराब बिक्री पर नारेबाजी करते हुए,भारी विरोध दर्ज किया गया, संगठन की महिला सदस्यों के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है, कि अगर जल्द ही शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, तो संगठन की सारी महिलाएं उग्र आंदोलन पर उतारू होंगी!जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी! संगठन की महिलाओं के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति का अभियान चलाया जाता है, किंतु सरकार के ही द्वारा इस प्रकार से गली गली शराब की दुकानों को खोला जाना, कहीं ना कहीं नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ है, इस शराब बिक्री के कारण बहुत सारे घर बर्बाद हो चुके हैं, संगठन की महिलाओं का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द से जल्द शराबबंदी पर त्वरित निर्णय लेना चाहिए।



