डिण्डोरी यातायात थाना में मनाया गया जागरूकता दिवस

नगर मुख्यालय में निकली रैली, सेमिनार का भी हुआ आयोजन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। यातायात पुलिस यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क पर चलते समय नियमों व चिन्हित संकेतों का पालन करने, यातायात जागरूकता दिवस मनाया गया। बताया गया कि पुलिस लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। इसी तरह पिछले दिनों बुधवार को डिण्डोरी नगर के पुलिस थाना व यातायात पुलिस द्वारा मुख्यालय में रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया। गौरतलब है कि भोपाल स्तर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक डिण्डोरी संजय सिंह के निर्देशन में तथा अनुभागिय अधिकारी पुलिस डिण्डोरी रवि प्रकाश कोल के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता के लिए मोटरसायकल रैली निकाली गई। इसमें यातायात थाना, कोतवाली डिण्डोरी, महिला थाना एवं रक्षित केंद्र डिण्डोरी के अधिकारी/कर्मचारीयों ने रैली निकालकर जागरूक किया। बताया गया कि पुलिस के कर्मी बाइक में प्रातः पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ रैली कस्बा डिण्डोरी के मंडला बस स्टैंड से जबलपुर बस स्टैंड तक वाहन रैली निकाली गई। रैली के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे थे। जागरूकता हेतु पम्पलेट, बैनर के माध्यम से प्रचार किए गए, जहां आम जनों को अपना वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने एवं बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा सड़कों पर चलते समय नियमों और चिन्हित संकेतों का पालन करने को कहा गया है।जागरूकता दिवस के कार्यक्रम में बिरसामुंडा खेल परिसर में खिलाड़ियों एवं युवाओं को सेमिनार के माध्यम से यातायात थाना के सूबेदार कुअँर सिंह उलाड़ी, स उ नि ओम सिंह ठाकुर, रामरूप विश्वकर्मा, थाना स्टाफ आरक्षक विनय बैस, रोहित पटेल, धनपाल डोंगरे तथा नेहरू युवा केन्द्र डिण्डोरी प्रभार जिला समन्वयक आरपी कुशवाहा, खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, पी टी आई पटेल, आशुतोष दुबे, खेमलता परस्ते सहित हरिदास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



