सेवानिवृत्त होने पर एसडीओपी विष्वकर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

शहपुरा ।डिण्डौरी जिला अन्तगर्त पुलिस अनुविभाग षहपुरा में पदस्थ्य एसडीओपी प्रदीप विष्वकर्मा गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए इस दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम डिण्डौरी मे आयोजित विदाई कार्यकम में पुलिस अधीक्षक सजय सिह सहित उपस्थित पुलिस स्टाफ व्दारा श्री विष्वकर्मा को भावभीनी विदाई दी गई।वही गुरूवार को की षाम उनके सेवा के अन्तिम दिवस पुलिस थाना षहपुरा से बैण्ड बाजो के साथ स्टाफ के साथ जबलपुर मार्ग स्थित उनके अस्थाई निवास तक पहुचाया गया।
थाना षहपुरा में भी दी गई विदाई
षहपुरा अनुविभाग में एसडीओपी प्रदीप विष्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार की षाम थाना षहपुरा में नगर निरीक्षक अखलेष दाहिया व स्टाफ के व्दारा विदाई समारोह आयोजित कर श्री विष्वकर्मा को स्म्रति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी गई इस दौरान उपस्थित अमले के व्दारा एसडीओपी प्रदीप विष्वकर्मा के साथ किये गये कार्यो से जुडे अनुभव साझा किये गये।वही इसके पूर्व श्री विष्वकर्मा को पुलिस थाना षाहपुर के प्रभारी व स्टाफ व्दारा भी सम्रति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।
।



