आईडीबीआई बैंक कर्मचारियों पर पीड़ित के खाते से पैसे हड़पने का आरोप

खरमेर नदी में बन रही है बांध, डुब प्रभावित लोगों को मिली थी मुआवजा राशि
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत साल्हेघोरी गांव निवासी शंकर बनवासी ने आरोप लगाया कि उसके खाते में आई मुआवजे की राशि को बैंक कर्मचारियों द्वारा हड़प लिया गया है। पैसे पाने इन दिनों अब पीड़ित यहां वहां कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़ित किसान की मानें तो आडंई डूंगरिया के खरमेर नदी पर सिंचाई का रकबा बढ़ाने की मंशा से करोड़ों रुपए खर्च करके शासन द्वारा बांध का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बताया गया कि डूब प्रभावित सैकड़ों किसानों को शासन द्वारा लाखों रुपए की मुआवजे राशि भी बांटी जा चुकी है, बावजूद कुछ किसानों द्वारा अब तक कब्जे की जमीनों को खाली नहीं कराया जा रहा। गौरतलब है कि आए दिन बांध निर्माण कार्य बंद कराने को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा आए दिन विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला-समनापुर जनपद के डुंगरिया आंडई खरमेर नदी पर बांध बनने से डूब प्रभावित पीड़ित किसान शंकर बनवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि डूब प्रभावित क्षेत्र में उनके हिस्से की जमीन का अधिग्रहण शासन प्रशासन द्वारा किया गया है, जिसके लिए बाकायदा प्रशासन द्वारा 19 लाख रुपए की राशि पीड़ित के खाते में भेजी थी। किसान द्वारा पांच, पांच हजार के तीन किस्तों में पंद्रह लाख निकलवाने के बाद दो लाख रुपए और निकलवाए। पीड़ित ने बताया कि बाकी के शेष लगभग दो लाख की राशि बैंक खाते में छोड़ दी गई थी। आरोपों के मुताबिक बैंक कर्मचारियों द्वारा जालसाजी करते हुए कर्मचारीयों ने पहले तो कोरे चेक पीड़ित से हासिल किए फिर कर्मचारियों द्वारा मनमानी राशि भर कर फर्जी हस्ताक्षर भी कर लिए, पीड़ित ने बताया गया कि पैसे का कलेक्शन मंडला बैंक के एसबीआई से करवाया गया।जानकारी लगने के बाद से ही किसान परेशान हैं तथा कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है।



