अमरपुर में आमजनों के लिए खोला गया सार्वजनिक प्याऊ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन कार्यकर्ताओं की अनुकरणीय पहल
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शासकीय महाविद्यालय अमरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद संगठन कार्यकर्ताओं ने अनुकरणीय पहल की है। बताया गया कि अमरपुर में शाखा संगठन द्वारा आमजनों को पानी की परेशानी से निजात दिलाने सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की है। वहीं मूक-बधिर पक्षियों के लिए अमरपुर के आसपास सहित अन्य जगहों में पानी की व्यवस्थाएं की जा रही है। सार्वजनिक प्याऊ की शुरुआत के दौरान नगर मंत्री तारेन्द्र कुमार ठाकुर, नगर अध्यक्ष जयदीप दुवे, नगर सह छात्र प्रमुख राजेश्वरी
उद्दे, नगर सह मंत्री प्रियंका बघेल सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अन्य छात्र मौजूद रहे। सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था हो जाने से संगठन कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहोल बना रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए अनुकरणीय पहल की लोगों ने सराहना की है।



