खबर प्रकाशित होते ही डुकरसता बीट से हटवाये गये ईट भट्टे

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। तेंदूखेड़ा-झलौन बन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डुकरसता बीट के कक्ष क्रमांक 156 में एक ईंट भट्टा वन भूमि पर एवं एक ईंट भट्टा निजी भूमि पर लगाया गया है इस संबंध में बुधवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और वन विभाग ने ईट भट्टों का नामोनिशान ना देखें इसके लिए संचालक से तत्काल ईट उठाने के निर्देश दिए इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली द्वारा ईट ढुलाई जाने लगी वन विभाग के नुमाइंदों द्वारा संचालक को निर्देश दिए गए की तत्काल यहां से ईट भट्टे हटाए लेकिन नाम ना छापने की शर्त पर मौके पर मिले मजदूरों ने बताया कि अति शीघ्र पकी ईट हटाने के निर्देश मिले हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया की ईट भट्टा किसका है तो उन्होंने नाम ना बताने की एवज में 500 मजदूरी मिलने की बात की और कहा कि यह मत पूछो तत्काल यहां से ईट हटवाना है ऐसा वन विभाग के लोगों द्वारा कहा गया है ज्ञात हो कि जो भट्टा वन भूमि पर पक चुका था उसे हटवाया गया है साथ ही निजी भूमि पर लगने वाले भट्टे पर गीली लकड़ी जो रखी थी उसे भी यहां वहां किया जा रहा है इससे यह सिद्ध हो चुका है कि वन विभाग और ईट संचालकों की मिली भगत से ऐसा हो रहा है तभी तो खबर प्रकाशित होने के बाद तत्काल सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है। इनका कहना वन विभाग की एसडीओ रेखा पटेल ने कहा कि मुझे इस संबंध में आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है साथ ही आपके द्वारा फोटोग्राफ उपलब्ध कराए गए मैं चेक कर आती हूं जो भी दोषी पाए जाते है उन पर सक्त कार्रवाई की जाएगी।



