नरसिंहपुर में 7 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोट कर हत्या

घर का नौकर ही निकला आरोपी ,ड्रोन केमरे की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ मोहित नेमा नरसिंहपुर। म प्र के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में बीती रात एक 7 वर्षीय बच्ची की गला घोट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है , प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने व घर के जेवरात चोरी किये जाने का मामला भी इसी घटना से जुड़ा मालूम होता है ।
घटना के सन्दर्भ में पुलिस सूत्रो के अनुसार बच्ची की कल मंगलवार की रात्रि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,आज सुबह छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लान के पास बच्ची का शव मिला । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ड्रोन केमरे मे मिले क्लू से आरोपी को पकड़ लिया । खबर लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ जारी थी ।
परिजनो द्वारा पुलिस को बताये नुसार आरोपी उनका विश्वसनीय नौकर था । उससे इस प्रकार के कृत्य की कल्पना भी नही की जा सकती थी ।
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया की देर रात मिली जानकारी के बाद थाना स्टेशन प्रभारी गौरव चाटे एवं नगर निरीक्षक अमित विलास दाणी ने टीम गठित कर रातभर जाँच पढ़ताल कर 8 घंटे में आरोपी को गिरफ़्तार किया है वहीं जाँच उपरांत कढ़ी सजा देने की कार्यवाही की जाएगी ।
फास्ट ट्रेक कोर्ट से जल्द दिलाई जायेगी सजा-नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि एक शादी समारोह में बच्ची अपने परिजनो के साथ आई थी । मौके का लाभ उठाते हुये आरोपी ने पहले उसका अपहरण किया फ़िर दुष्कर्म कर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी । हत्या के बाद लाश भूषे के ढेर में छिपा दी । पुलिस को देर रात्रि खबर मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया गया ओर 5-6 घन्टे मे ही आरोपी गिरफ्त मे आ गया,कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लाश बरामद कराई ।
आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जा रहा ओर उसे फास्ट ट्रेक कोर्ट से जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाये जाने की बात पुलिस अधीक्षक ने की है । उधर घटना की खाबर सार्वजनिक होने पर सोशल मीडिया में लोगो ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुये आरोपी को शीघ्र ही कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है ।



