ई-ग्रन्थालय सॉफ्टवेयर का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

जबलपुर दर्पण। शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर में ई-ग्रन्थालय सॉफ्टवेयर का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य ग्रंथालय में पुस्तकों की डाटा ऐंट्री एवं इश्यु रिर्टन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन करना सुनिश्चित किया जाए। प्रशिक्षण का उद्धद्याटन मुख्य अतिथि श्री आशीष शुक्ला, एनआईसी प्रभारी जबलपुर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जबलपुर जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय के ग्रंथपाल सम्मिलित हुए।
प्रशिक्षण के प्रथम तकनीकी सत्र में एनआईसी भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी श्री जितेन्द्र पाराशर द्वारा ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के माडयूल के क्रियान्वयन एवं परिचालन की विस्तृत जानकारी समस्त प्रतिभागियों को दी। द्वितीय सत्र में हैंडस ऑन प्रेक्टिस एवं समूह चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान श्री दीपक दीक्षित कलेक्टर भी उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी की अध्यक्षता एवं श्रीमती संघप्रिया तिवारी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तृप्ति उकास द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिभा जैन, श्रीमती उषा जैन , श्री अशोक श्रीवास्तव, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. चेतना अग्निहोत्री, श्रीमती वंदना अरनोल्ड, दीक्षा सिंह श्री अली राजा ने सहभागिता की।