तेंदुए के हमले से मवेशी की मौत,घटना के बाद गांवों में बना दहशत का माहौल

पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ होने की मिल रही थी सूचना।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत भाम्हा पिपरिया गांव में शुक्रवार देर रात एक तेंदुआ ने मवैशी के ऊपर हमला कर दिया, जिससे मवैशी की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा वन विभाग को दी गई है।जानकारी में बताया गया कि शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भाम्हा ,पिपरिया में शुक्रवार देर रात तेंदुआ ने एक पड़ा के ऊपर हमला कर दिया, जिससे पड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले को लेकर जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों गुरैया कॉलोनी गांव में तेंदुआ ने एक ग्रामीण महिला के ऊपर हमला कर दिया था, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, तेंदुआ का शहपुरा के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार आतंक जारी है, जिसके ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।



