अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय शाह जी ने कुमारी तारावती को आदिवासी कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त करके महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है वही महिलाओं को आगे लाने के लिए माननीय कमलनाथ जी एवं अजय साह जी आदिवासी समाज की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा का कहना है की आदिवासी कांग्रेश पुरुष ही नहीं महिलाओं को भी पार्टी में जगह दे रहे हैं एवं उन्हें सम्मान भी दे रहे हैं इससे आने वाले समय में आदिवासी महिलाएं खुद निर्णय लेकर आगे काम करेंगे जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी आदिवासी महिलाओं को शिक्षा एवं रोजगार देने का काम किया था एक ही सिलसिला ओं को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी 50% महिलाओं को हर क्षेत्र में आरक्षण देकर उन्हें सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार दे रही है अनूपपुर जिला अध्यक्ष कुमारी तारा सिंह के बनने के बाद सभी वर्गों में हर्षोल्लास का माहौल है सभी ने पार्टी के निर्णय को सराहनीय कहा है।