भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत”मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान“ प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। हिंदी विभाग, शासकीय महाकोशल कॉलेज, जबलपुर में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ”मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान“ प्रारंभ किया गया।
प्रभारी प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत बहुभाषी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण का आयोजन भी किया जायेगा। आज ”मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान“ प्रारंभ किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वयं एवं अपने परिवार वालों को अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एम.ए. एव ंबी.ए. के लगभग 135 विद्यार्थी उपस्थित रहे।



