सांसद बंटी विवेक साहू ने शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । पांढुर्णा और छिन्दवाड़ा के लोकसभा क्षेत्र में हर किसी के सुख दुःख में हमेशा ही उनके साथ खड़ें रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने सोमवार को छिन्दवाड़ा शहर सहित अन्य स्थानों में जाकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाते हुए मृत जनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना करी है कि मृतजनों को अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए उन्हें मोक्ष प्रदान करे।
सांसद श्री साहू ने छिन्दवाड़ा शहर में भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व पार्षद अनिल बज व नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन बज के निवास स्थान पहुंचकर स्वर्गीय माणकचन्द बज के छात्राचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की, अनिल बज, श्रीमती सुमन बज, राजा बज, धीरज बज आदि उपस्थित थे। वहीं गुलाबरा में संजीव जैन के निवास स्थान पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय विजय कुमार जैन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। सांसद श्री साहू ने संजय बज के निवास स्थान पहुंचकर उनके पिता सतपुड़ा एजुकेशन सोसायटी, लायंस क्लब एवं खंडेलवाल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हुकुमचंद बज के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
वहीं सांसद श्री साहू ने पुलपुलडोह पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगल किशोर यादव के पिता एवं पुलपुलडोह की सरपंच श्रीमती ज्योति यादव के ससुर स्वर्गीय परसराम यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमाकांत पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष पटेल, चंद्रकुमार चंदू जैन, राजू नरोटे, दिनेश कांत मालवीय, रिजवान कुरैशी, पंकज पाटनी सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और परिवारजन उपस्थित थे।



