Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज में शूटिंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग

0 21

जबलपुर दर्पण। तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वाधान में एवं शूटिंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एसोसिएशन ऑफ़ जबलपुर के सहयोग से गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी जबलपुर में इंटर इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर नोडल सेंटर , शूटिंग कम्पटीशन -2022 आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में जबलपुर के विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालयों से 100 से अधिक राइफल एवं पिस्टल शूटर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समय तक्षशिला कॉलेज के चेयरमैन श्री एस.सी मसुरहा , सेक्रेटरी श्री पी. के तिवारी, ट्रेअसुरार श्री रतन खर्द , मैनेजमेंट मेंबर श्री शरद गुप्ता, ग्रुप डायरेक्टर आई. के खन्ना, प्रिंसिपल डॉ. बी.के. साहू ,अकादमिक हेड श्री विशाल सक्सेना एवं अर्पित शुक्ला, नोडल ऑफिसर श्री भगवान सिंह, श्री दिनेश सिंह ठाकुर स्पोर्ट्स ऑफिसर हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री नितेन्द्र सिंह स्पोर्ट ऑफिसर ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री हरविंदर सिंह स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज, श्रीमती हर्षा जॉर्ज स्पोर्ट्स ऑफिसर ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ संजय तिवारी स्पोर्ट्स ऑफिसर तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज उपस्थित थे। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतोयोगिता भाग लेंगे ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं :

पिस्टल मेल : स्वर्ण- वंश विग , ज्ञान गंगा कॉलेज, रजत- पवन कुमावत ज्ञान गंगा कॉलेज, कांस्य- अंकित राज चंद्रौल।
पिस्टल फीमेल: स्वर्ण – तृषा सुर ज्ञान गंगा कॉलेज

पीप साइट राइफल मेल: स्वर्ण – अमर्त्य दुबे तक्षशिला कॉलेज, रजत- दीपेश सिंह जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, कांस्य- अभि जाट जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज।
पीप साइट राइफल फीमेल: स्वर्ण- अपूर्वा गिदरोनिया ज्ञान गंगा कॉलेज, रजत- अंजलि झरिया जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज।

ओपन साइट राइफल मेल : स्वर्ण – सारांश एज़रा संत अलॉयसियस कॉलेज, रजत- प्रियांशु मिश्रा ग्लोबल कॉलेज, कांस्य- चित्रांश श्रीवास्तव तक्षशिला कॉलेज
ओपन साइट राइफल फीमेल : स्वर्ण : दीपाली यादव तक्षशिला कॉलेज , रजत- शाहजहां अंसारी तक्षशिला कॉलेज, कांस्य- छाया विश्वकर्मा ग्लोबल कॉलेज

Leave A Reply

Your email address will not be published.