चौकी प्रभारी पहरा का विदाई समारोह सम्पन्न

पहरा चौकी के प्रभारी रहे एसआई एल० के० त्रिवेदी को पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा तद्वारा कानून ब्यवस्था के तहत बीते दिनों पुलिस लाइन भेज दिया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए अचानक इस फेरबदल के चलते गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में अधीनस्थ स्टाफ द्वारा 9 जून को एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर श्री त्रिवेदी को आत्मीय विदाई दी गई।कार्यकम में थाना प्रभारी श्री राजपूत ने श्री त्रिवेदी को शॉल और श्री फल भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की। प्रधान आरक्षक हरिशरण यादव श्री त्रिवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला।विदाई समारोह के दौरान स्टाफ के अन्य सदस्यों ने श्री त्रिवेदी के सहयोगात्मक कार्यप्रणाली को खुले मन से सराहा। एस०आई० श्री त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहरा का अल्प कालिक कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा।यहां के स्थानीय स्टॉफ,मीडिया और जनता का मुझे जो भरपूर सहयोग और प्यार मिला है उसे मैं जिंदगी भर नही भुला पाऊँगा।कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार मो. अजीज खान, प्रधान आरक्षक हरिशरण यादव,प्रदीप सिंह,धनंजय सिंह, रहीश खान,आरक्षक अखिलेश मिश्रा,निकेश यादव,कपेन्द्र घोष, कमल दीक्षित सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों ने श्री त्रिवेदी को स्म्रति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।



