रीठी अस्पताल में 15 लाख की लागत से बनेगा 15 बिस्तरों का सर्वसुविधा युक्त हाल
कटनी/रीठी दर्पण। रीठी अस्पताल को 15 लाख रुपये की लागत से एक 15 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त हाल की सौगात बहोरीबंद-रीठी विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने दी है। रीठी अस्पताल में 15 बिस्तरों के सर्वसुविधा युक्त हाल की स्वीकृति मिलने से लोगो मे हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि इसके पहले सेवा ही संगठन के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय की उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा रीठी अस्पताल को ब्लड सैंपल मशीन, आक्सीजन मीटर, एसी, कूलर, इन्वेंटर, कम्प्यूटर, कुर्सी, प्रिंटर सहित नगद राशि दान की गई थी। इसके बाद मरीजों के लिए बैड बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने विधायक विकास निधि से 15 बिस्तर का एक सर्वसुविधा युक्त हाल की सौगात दी है। जिससे मरीजों को अब अस्पताल मे जगह कम पड़ने पर जमीन पर लेटकर इलाज नही कराना पड़ेगा। विधायक द्वारा 15 लाख रुपये की विधायक विकास निधि से रीठी अस्पताल में हाल के निर्माण कार्य की स्वीकृति देने पर क्षेत्र के बिंजन श्रीवास, मयंक कंदेले, ऋषभ पाल, सुरेंद्र साहू, राशू कंदेले, हेमंत सेन, अतुल गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, महेश पटेल, श्रीकांत राय, विकास निगम कमलेश नामदेव सहित अन्य जनों ने हर्ष व्यक्त किया है।



