बल्लेबाजों के खिलाफ खतरनाक फैसला
जबलपुर दर्पण। भारतीय क्रिकेट टीम को भविष्य के हिसाब से तैयारी के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत बॉल आउट से जीत इसी सोच का नतीजा था। अब संभवत: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बदलाव संभव है तो इसके लिए भारत पहले से तैयार होता दिख रहा है। दरअसल, उसने अपेक्स काउंसिल मीटिंग में 5 बड़े ऐलान किए हैं, जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य तय करेंगे।
बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों (रिटायर्ड खिलाड़ियों सहित) के लिए विदेशी टी20 लीग में खेलने को लेकर नीति तैयार करेगा। इसके हिसाब से तय होगा कि किस तरह के खिलाड़ी खेल सकेंगे और कैसे नहीं। फिलहाल इंडियन प्लेयर्स को पूरी तरह से रिटायरमेंट के बाद ही खेलने की इजाजत है।बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अगले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करेगा। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना में दो बदलाव किए जाएंगे। पहला- टीमों को टॉस से पहले 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन चुनना होगा। दूसरा- टीमें मैच के दौरान किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में एक टीम केवल पारी के 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती थी। माना जा रहा है कि इससे ऑलराउंडरों का करियर दांव पर लग जाएगा।