एन.ई.विधि महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

जबलपुर दर्पण। एन.ई.विधि महाविद्यालय में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया , हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर की प्राचार्या डॉ मनीषा जायसवाल ने बताया कि एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के निदेशक राकेश पांडे मंचासीन रहे। महाविद्यालय के निदेशक राकेश पांडे एवं प्राचार्या डॉ मनीषा जायसवाल ने तिरंगा फहराकर सलामी दी । महाविद्यालय के निदेशक राकेश पांडे ने अपने उद्बोधन मे महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विधार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। यह दिन भारतीय नागरिकों की लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है। भारत के इतिहास में यह दिन कई तरह से महत्वपूर्ण है। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया है। 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था। यही वजह है कि हर साल इस खास दिन की याद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। साल 1947 में भारत को मिली आजादी के बाद इसे लोकतांत्रिक बनाने के मकसद से देश का संविधान बनाना शूरू किया गया। 2 साल 11 महीने और 18 दिन में बनकर तैयार हुए भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 में देश की संविधान सभा ने स्वीकार किया। इसके बाद अगले ही साल 26 जनवरी, 1950 को पूरे देश में यह संविधान लागू किया गया था।



