राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट का होगा आयोजन समिति पदाधिकारियों ने दी जानकारी

जबलपुर दर्पण। प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती लेकिन बात जब दिव्यांगजनों की हो तो मन में ढेरों सवाल उठते हैं कि क्या ये किसी प्रतियोगिता में विजेता बन पायेगे या उसमें अपना योगदान दे पायेगें। इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन पूज्य संत जगतगुरू राघवदेवाचार्य जी के आशीर्वाद और महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू के मार्गदर्शन तथा उनके विशेष प्रयासों से दिनांक 10 से 13 अप्रैल 2023 तक संस्कारधानी जबलपुर के रानीताल खेल परिसर में होने जा रहा है । महापौर जी के इस प्रयासों में एक प्रयास दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश की टूर्नामेंट को-ऑर्डिनेटर श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी भी करने जा रही हैं । प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे समाज में जो दिव्यांगजन हैं वो भी आगे आएं और इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने टैलेन्ट का लोहा मनवाएँ, जिससे शहर ही नहीं पूरे देश-प्रदेश में इनका नाम हो और शासन स्तर पर भी जो दूसरे खिलाड़ियों को सुविधा मिलती हैं, इन्हें भी मिले । जिससे ये भी एक दिन सचिन और गावस्कर की तरह अपना नाम रौशन कर सके । इन्हीं सब बातों को लेकर पत्रकारवार्ता आयोजित की गई है. जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू एवं इस प्रतियोगिता की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी ने बताया कि संस्कारधानी में यह प्रतियोगिता अपने आप में पहली और अनोखी हैं जहाँ पर पूरे मध्यप्रदेश से 6 संभागों की टीमें आ रहीं हैं । इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गये हैं जिसमें क्रमशः ए एवं बी हैं । नोट:- इस प्रतियोगिता में शामिल होने आ रही सभी टीमों के ठहरने की व्यवस्था से लेकर उनके खाने, पीने, चाय, नाश्ता आदि की सारी विशेष व्यवस्थायें महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू के सहयोग से पंजाबी हिन्दू ऐसोसियेशन परिसर में की गई है । ग्रुप ए में रीवा, जबलपुर ग्वालियर हैं, तथा ग्रुप बी में इन्दौर, उज्जैन, और भोपाल शामिल हैं। प्रतियोगिता में यह मैच सुबह 8:00 बजे से रखे गए हैं । एक दिन में दो मैच आयोजित किये जायेगें । फाइनल मैच 13 अप्रैल 2023 को खेला जायेगा । इस प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच जबलपुर और रीवा के बीच सुबह 8:30 बजे से खेला जायेगा । पत्रकारवार्ता के दौरान सह-आयोजक टीम की सदस्या श्रीमती प्रीति त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहीं। प्रतिष्ठा द्विवेदी टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर ।