ग्राम कोटवार को हटाने ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसीलदार नीरज तखरया को गांव के लोगों ने गांव में मौजूद कोटवार की गतिविधियों से परेशान होकर हटाने मांग की एवं ज्ञापन सौंपा। सगरा गांव के निवासियों ने तहसील कार्यालय में आकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें गांव कोटवार की गतिविधियों की खुली शिकायत करते हुए उसकी जगह किसी अन्य को गांव में पदस्थ करने की मांग की गई है। गांव के लोगों का कहना है कि कोटवार किसी प्रकार के सरकारी कार्य को नहीं करता है, जिसके कारण गांव के लोगो को सरकार की कार्यप्रणाली की जानकारी तक प्राप्त नहीं हो पाती है। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर ग्राम कोटवार को हटाने की मांग की है।इस दौरान दशरथ लोधी,मनमोहन सिंह,रामचरण यादव,शोभाराम चूरामन लोधी,अभिषेक पटेल,अजय तिवारी, राकेश लोधी,भगवत सिंह लोधी,मनीष लोधी, संजय पटेल,घनश्याम लोधी, राहुल पटेल डोमन सिह,हेमंत सिह,भवानी सिंह पटेल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे



