एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों हेतु स्वर्णिम भविष्य का नया सौपान एल्युमिनाई स्थापित करेंगे : कुलपति

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में आयोजित दो दिवसीय एग्रीकल्चर कॉनक्लेव-2022 का शानदार समापन, मुख्यअतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन की गरिमामय उपस्थित में हुआ। मुख्यअतिथि की आसंदी से कुलपति डॉ. बिसेन ने सभी भूतपूर्व छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि, इतना बड़ा आयोजन होना और इसकी रूपरेखा बनाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। कृषि के बच्चों के स्वर्णिम भविष्य व रोजगार की नये सौपान ये एल्युमिनाई स्थापित करेंगे, आपने जय-जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान की बात को निरूपित करते हुये कहा कि, बिना शोध के कृषि की उन्नति व प्रगति की बात नहीं हो सकती। कृषि विश्वविद्यालय में जनबल -धनबल की कमी बावजूद उपलब्धियों का अंबार लगा दिया। आज मेरे लिये गर्व का दिवस है, मेरे शिष्यों को स्वयं के हाथों से सम्मानित करने कर अवसर मिला। आप लोगों का मेहनत एवं अथक परिश्रम का फल है कि जो विश्वविद्यालय की ख्यााति देश और दुनिया में फैल रही हैं। आज हम हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं। एग्री कल्चर कॉनक्लेव के आयोजन से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यह एक ऐसा अनूठा भव्य कार्यक्रम था, जिसमें हर क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा हमारे छात्रों को बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की है, जो उनके कैरियर और भविष्य के लिये बहुत की उपयोगी साबित होंने वाली है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय कौशल, स्पेशल असिस्टेंट मिनिस्ट्री ऑफ एनीमल हसबेन्ड्री, मध्यप्रदेश सरकार भोपाल ने कहा कि, कृषि के विद्यार्थियों को भविष्य में चिंता की कोई बात नहीं, आप को भविष्य में रोजगार व स्वरोजगार हेतु सतत् मार्गदर्शन एल्युमिनाई द्वारा मिलेगा। आपने राज्य परिषद के गठन व कृषि शिक्षा की उपयोगिता व आवश्यकता पर बात कहीं।



